By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 24 May 2018 01:18 PM (IST)
शिमला: हिमाचल प्रदेश के नाहन में सरकारी स्कूल में करीब बीस चमगादड़ों के शव से मिलने से हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन ने निपाह वायरस को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है. प्रशासन ने चमगादड़ों के शव के सैंपल ले लिए हैं और स्कूली बच्चों को भी निपाह वायरस के बारे में जागरूक किया है. बता दें कि केरल में निपाह जैसे जानलेवा वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.
जांच के लिए भेजे गए मृत चमगादड़ों के सैंपल
ये घटना जिला मुख्यालय नाहन के पास स्थित बर्मा पापड़ी स्कूल परिसर की है. यहां एक पेड़ से करीब बीस चमगादड़ों के शव मिले हैं. प्रशासन ने सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी और मृत चमगादड़ों के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जा चुका है. हरकत में आते हुए डीसी के आदेशों के बाद सहायक आयुक्त एसएस राठौर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
निपाह वायरस: नर्स की गई जान, केरल सरकार उनके बच्चों को देगी 10 लाख रुपये का मुआवजा
अधिकारियों ने निपाह वायरस की आशंकाओं को किया खारिज
मौके पर पहुंची टीम ने स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों को भी निपाह वायरस की आशंका को देखते हुए उन्हें इस वायरस के लक्षण और बचाव संबंधी जानकारी दी है. हालांकि अधिकारियों ने निपाह वायरस की आशंकाओं को खारिज कर दिया है.
निपाह वायरस: केरल के केले और खजूर खाने से बचें
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सुपर्णा भारद्वाज ने बताया कि यहां अक्सर इस मौसम में चमगादड़ आते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में इनकी मौत हुई हो. उन्होंने कहा कि निपाह वायरस की आशंका को देखते हुए स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट है.
क्या है निपाह वायरस?
निपाह वायरस दरअसल चमगादड़ से फैलता है. चमगादड़ जब फलों में दांत मारते हैं तो वो फल संक्रमित हो जाते हैं. इन संक्रमित फलों को खाने से इंसान चपेट में आ सकते हैं. संक्रमित व्यक्ति के जरिए ये बाकी इंसानों में फैल सकता है. इसी तरह चमगादड़ों के संपर्क में आने से ये सुअरों में फैलता है और फिर सुअरों के नजदीक रहने वाले या सुअरों का मांस खाने वालों में ये निपाह वायरस फैल सकता है. अचानक से तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, उल्टियां, गर्दन का जकड़ना, रोशनी से दिक्कत होना शामिल है. बीमारी बढ़ने पर इंसान कोमा में जा सकता है.निपह वायरस का पहला मामला कब सामने आया?
साल 1998 में निपह वायरस का पहला मामला मलेशिया में सामने आया था. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक सूअरों के जरिए ये बीमारी सामने आई. भारत में कब सामने आया निपह वायरस का पहला मामला? भारत में इससे जुड़ा पहला मामला साल 2001 में पश्चिम बंगाल में सिल्लीगुड़ी जिले में सामने आया था. वहीं निपह वायरस का दूसरा मामला पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में साल 2007 में सामने आया था. ये दोनों जिले बांग्लादेश के बॉर्डर से करीब हैं.
VB-जी RAM जी बिल सदन में पेश, सरकार की कोशिश इस सत्र में पास हो बिल, यह है वजह
'एक करोड़ रोहिंग्या नहीं रहते बंगाल में...', SIR ड्राफ्ट लिस्ट पर TMC ने बीजेपी को घेरा, बोली- 1.83 लाख ही फर्जी वोटर हैं
'राम के नाम बदनाम न करो...', बहुत दिनों बाद कांग्रेस के साथ खड़े दिखे शशि थरूर, इस मुद्दे पर सरकार को घेरा
बेंगलुरु में पति ने बेटी की कस्टडी के लिए एक्ट्रेस पत्नी को किया किडनैप, अलग रह रहा था कपल
मेसी इवेंट में हंगामे के बाद बंगाल के खेल मंत्री ने दिया इस्तीफा, CM ममता को लिखी चिट्ठी में क्या कहा?
UP विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और सपा के बीच कैसे होगा सीट का बंटवारा? अखिलेश यादव ने कर दिया फाइनल
Cameron Green IPL 2026: 25.20 करोड़ में बिकते ही कैमरून ग्रीन के खाते से कट गए 7.2 करोड़, मिलेंगे 18 करोड़ रुपये; जानें क्या है नया नियम
'पाकिस्तान का झंडा देखा तो...', सुनील शेट्टी ने बताया 'बॉर्डर' का क्लाइमैक्स कैसे शूट हुआ?
SIR List 2025 West Bengal: ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, यहां जानें कैसे करें चेक?